Couple के आगे अकेला पड़ा शख्स, महिला ने धक्का दिया, मारे थप्पड़:  VIDEO 

Credit- @gharkekalesh (X)

सोशल मीडिया पर ट्रैफिक के दौरान हुई लड़ाई का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स की कपल के साथ लड़ाई होते देखी जा सकती है.

ट्रैफिक के दौरान बड़े शहरों में इस तरह की लड़ाई होना कोई नई बात नहीं है. ऐसा दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू और कोलकाता जैसे शहरों में काफी आम है.

वहीं लड़ाई के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अपनी गाड़ी के दरवाजे के पास खड़े शख्स को महिला जोरदार थप्पड़ मार देती है.

वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि शख्स अपनी गाड़ी के दरवाजे को खोलकर खड़ा है. वो गाड़ी में बैठ ही रहा होता है, तभी महिला कार के दरवाजे को धक्का देती है.

वो उस वक्त धक्का देती है, जब शख्स गाड़ी के अंदर बैठने की कोशिश कर रहा था. वो गुस्से में गाड़ी से बाहर निकलता है.

इसके बाद कपल में जो पुरुष है, वो गाड़ी वाले शख्स को धक्का देता है. वो बदले में लात मारता है. फिर महिला आगे आती है.

महिला गाड़ी वाले शख्स को कौलर पकड़कर पीटती है. वो उसे दो बार थप्पड़ मारती है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है.

वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. इसे अभी तक 85 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है.

लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'थप्पड़ जड़ दिए लेकिन मानना पड़ेगा कि बंदे ने कंट्रोल किया अपनेआप को महिला पर हाथ उठाने से.'

एक अन्य यूजर ने कहा, 'औरत है, कुछ भी कर सकती है. लाल कपड़ों वाले शख्स ने लड़ाई में हाथ पैर न चलाकर संयम दिखाया है.'