ट्रेन में भीड़भाड़ से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते हैं. अब ऐसा ही एक और वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इसमें महिलाओं को ट्रेन की खिड़की से अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. भीड़ इतनी अधिक हो गई कि लोग दरवाजे से अंदर जा ही नहीं पा रहे थे.
कुछ लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि कन्फर्म टिकट होने के बावजूद उन्हें सीट नहीं मिली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नजारा मध्य प्रदेश के उज्जैन जंक्शन रेलवे स्टेशन का है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @Cow__Momma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
इसमें आप देख सकते हैं कि ट्रेन से यात्रा करने वाले लोगों को कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, 'खिड़कियां तो वैसे भी छोटे दरवाजे ही हैं.' वीडियो कब का है, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता.
इसे अभी तक एक लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है. 1.7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.