बेवकूफी की हद! चलती ट्रेन के आगे सेल्फी ले रही थी, इंजन से टकराई और...

23 decenber 2023

Credit: facebook/TGRT Haber

सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलो के लिए एक से एक बेवकूफियां करने वालों की कमी नहीं. 

ताजा वीडियो तुर्की के बेलेमेडिक नेचर पार्क का है जहां दोस्तों के साथ घूमने गई एक महिला ने हद कर दी.

ताजा वीडियो तुर्की के बेलेमेडिक नेचर पार्क का है जहां दोस्तों के साथ घूमने गई एक महिला ने हद कर दी.

महिला दोस्तों के साथ तेजी से दौड़ती आ रही ट्रेन के आगे अंगूठा दिखाकर सेल्फी ले रही है.

ट्रेन आते ही सारे हाथ हटा लेते हैं लेकिन उस महिला का हाथ ट्रेन  से टकरा जाता है.

उसे बुरी तरह चोट आई है लेकिन उसके दोस्त वीडियो को आगे बनाना जारी रखते हैं.

महिला का ये वीडियो हर जगह वायरल हो गया और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

कई लोग उसे दुनिया की सबसे बड़ी बेवकूफ करार दे रहे हैं.