पैसे मांगने आया ट्रांसजेंडर मगर नहीं थे पैसे, फिर शख्स ने ऐसे किया खुश

Credit- raj_mohd_funny/Instagram

आपने अक्सर देखा होगा जब भी ट्रैफिक में वाहन फंसा होता है, तो ट्रांसजेंडर पैसे मांगने के लिए आते हैं.

इस शख्स के पास पैसे नहीं होते. लेकिन फिर भी वो पेमेंट कर देता है. वहां से भागने की बजाय उसने दूसरा तरीका अपनाया.

वीडियो के शुरुआत में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बाइक पर सवार है और ट्रैफिक के कारण रुका हुआ है.

तभी वहां एक ट्रांसजेंडर आ जाता है. वो उसे पैसे देने को बोलता है. लेकिन शख्स के पास कैश नहीं होता.  

मगर ट्रांसजेंडर के पास इसका भी तोड़ होता है. वो अपने पास रखे स्कैनर को दिखाता है.

जिसके बाद शख्स उसे ऑनलाइन पेमेंट देता है. पहले उसे इसमें तकनीकी दिक्कत आती है लेकिन बाद में पेमेंट हो जाती है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर raj_mohd_funny नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'अब इससे ज्यादा कितना डिजिटल होगा इंडिया यार.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'डिजिटल इंडिया.'