ट्रांसजेंडर पुरुष ने जना बच्चा, पर मां कहलाना पसंद नहीं!
अमेरिकी ट्रांसजेंडर पुरुष बेनेट कैसपर विलियम्स की कहानी बेहद अनूठी है.
उन्होंने अक्टूबर 2020 में सीजेरियन ऑपरेशन के जरिए बेटे हडसन को जन्म दिया था.
दरअसल, 37 वर्षीय बेनेट कभी महिला थे लेकिन सात साल पहले उन्होंने सर्जरी कराई.
बेनेट ने सर्जरी में ब्रेस्ट तो हटवा दिए लेकिन फीमेल रिप्रोडक्टिव ऑर्गन को कायम रखा.
बेनेट के पति का नाम मलिक है. एक अंग्रेजी वेबसाइट ने उनकी कहानी प्रकाशित की है.
बेनेट के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों ने उन्हें 'मां' कहा, जो उन्हें पसंद नहीं है.
बेनेट का कहना है कि मां कहे जाने पर वह अपनी जेंडर आइडेंटिटी को लेकर असहज महसूस करते हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बच्चे का ख्याल रखना उनके जीवन का सबसे बहादुरी का काम है.
बेनेट के मुताबिक, 'हमें यह कहने में गर्व है कि हम ऐसे पिता हैं, जिन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया.'
बेनेट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बेबी बंप और नए जन्मे बच्चे की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.
बेनेट अपने बेटे हडसन को खुद को 'डाडा' कहना सिखा रहे हैं. वहीं, बच्चा अपने दूसरे पिता को 'पापा' कहेगा.
बेनेट के मुताबिक, उनका बेटा जब बड़ा हो जाएगा तो वह उसे बता देंगे कि उसे किसने जन्म दिया है.
बेनेट को पूरा भरोसा है कि उनका बेटा जब बड़ा होगा तो इस सच्चाई के साथ उनको भी स्वीकार करेगा.