ब्यूटी क्वीन बनी ट्रांसजेंडर मॉडल, मिस नीदरलैंड्स का खिताब जीत रचा इतिहास, PHOTOS

CREDIT: INSTAGRAM

ट्रांसजेंडर मॉडल रिक्की वैलेरी कोले ने मिस नीदरलैंड्स 2023 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया.  

22 साल की रिक्की यह खिताब जीतने वाली पहली ट्रांसजेंडर महिला बन गई हैं. ब्यूटी कंपटीशन के इतिहास में यह पहली बार हुआ है. 

रिक्की ने 8 जुलाई को एम्स्टर्डम में आयोजित एक शानदार समारोह के दौरान हबीबा मुस्तफ़ा, लू डर्च और नथाली मोगबेलज़ादा को हराकर मिस नीदरलैंड प्रतियोगिता जीती. 

इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब रिक्की प्रतिष्ठित 72वें मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भी भाग ले सकती हैं.  

वह मिस यूनिवर्स कंपटीशन में स्पेन की एंजेला पोंस के बाद दूसरी ट्रांसजेंडर प्रतिनिधि है. एंजेला ने 2018 में मिस यूनिवर्स कंपटीशन में भाग लिया था.

रिक्की ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं इतनी खुश और प्राउड फ़ील कर रही हूं कि इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती.

उन्होंने आगे लिखा- हां, मैं ट्रांसजेंडर हूं और मुझे इसपर गर्व है. जूरी और मिस नीदरलैंड टीम के सभी लोगों को धन्यवाद. 

रिक्की ने इंस्टाग्राम पर समारोह की तस्वीरें और वीडियोज भी शेयर कीं. जिसमें अन्य मॉडलों के साथ उनकी ताजपोशी के फोटोज भी शामिल हैं. 

ब्यूटी क्वीन रिक्की ने कहा कि वह युवा महिलाओं और समलैंगिक लोगों के लिए एक आवाज और रोल मॉडल बनना चाहती हैं. 

Miss Netherlan