यहां है कांच का ट्रांसपेरेंट पब्लिक टॉयलेट, बिना शर्म यूज कर रहे लोग, VIDEO

21May 2024

Credit: instagram/@yefactsofficial

सड़क किनारे अक्सर पब्लिक टॉयलेट होते हैं लेकिन जापान में ऐसे टॉयलेट शीशे के यानी ट्रांसपेरेंट बनाए गए हैं.

अब आप सोचेंगे कि भला कोई ट्रांसपेरेंट टॉयलेट में क्यों जाएगा?  लेकिन यहां लोग इसे यूज कर रहे हैं.

 दरअसल, इसके पीछे की तकनीक आपको वीडियो में दिखेगी. 

ये तकनीक कुछ ऐसी है के टॉयलेट में जाते ही इसके कांच की दीवारें ब्लर हो जाती है और आर पार दिखना बंद हो जाता है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @yefactsofficial पर शेयर किया गया है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

कई लोग इसपर मजे ले रहे हैं तो कई लोग तकनीक की तारीफ कर रहे हैं.