By: Aajtak.in
पैदा होते ही खबरों में 3 बहनें, इनके नाम हुए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये तीनों बहन ट्रिपलेट्स हैं, यानी एक ही दिन पैदा हुई हैं. इस वक्त ये खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इनके नाम दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.
(Credit- Guinness World Record/Social Media/Pexels)
इन्होंने पहला रिकॉर्ड मोस्ट प्रीमैच्योर बर्थ का बनाया है. जबकि दूसरा रिकॉर्ड सबसे कम कंबाइंड वेट का है. यानी तीनों का वजन मिलाकर भी सबसे कम दर्ज हुआ है.
ट्रिपलेट्स की मां ने महज 22 हफ्ते और 5 दिन की प्रेग्नेंसी के बाद इन्हें जन्म दिया है. इनके नाम रूबी-रोज, पेयटन जेन और पोर्सचा-माए हॉपकिन्स हैं.
तीनों बहनों का जन्म 14 फरवरी, 2021 में हुआ था. इनका कुल वजन 1284 ग्राम था. यह सबसे अधिक प्रीमैच्योर ट्रिपलेट्स और सबसे कम वजन वाले ट्रिपलेट्स हैं.
सबसे पहले रूबी-रोज का जन्म सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर हुआ. उसका वजन 467 ग्राम था. फिर पेयटन जेन और पोर्सचा-माए का जन्म दोपहर 12.01 और 12.02 बजे हुआ.
पेयटन जेन और पोर्सचा-माए का वजन 402 ग्राम और 415 ग्राम था. इनकी 32 साल की मां माइकेला व्हाइट का कहना है कि बच्चों के पैदा होने के बाद के दो साल काफी मुश्किल भरे रहे.
माइकेला और उनके पति जेसन हॉपकिन्स (36) ने बताया कि वह इस दौरान काफी चिंता में रहते थे. उन्होंने पैदा होने के बाद बच्चों को तुरंत नहीं देखा.
बच्चियों को तुरंत इन्क्यूबेटर्स में ले जाया गया. इनके लिए शुरुआत के 72 घंटे काफी गंभीर थे. हर एक को नियोनैटल इन्टेंसिव केयर यूनिट में रखा गया. वह वहां 216 दिन तक रहीं.
तीनों सेरेब्रल पाल्सी (न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर) के साथ पैदा हुई हैं. इनके पालन पोषण में इनके माता-पिता को काफी मुश्किलें आ रही हैं.
इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी बताई है. इनके टिकटॉक पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. जहां ये वीडियो शेयर करते हैं.