By: Aajtak.in
जुड़वां बहनों का एक बॉयफ्रेंड, बोलीं- हम अलग नहीं रह सकते
लूसी और ऐना जुड़वां बहनें हैं. उनकी शक्लें इतनी मिलती हैं कि उनके मां-बाप भी धोखा खा जाते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली ये बहनें सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. हूबहू एक जैसा दिखने के लिए इन्होंने अपनी फेस पर 2 करोड़ रुपये भी खर्च किए.
दोनों एक जैसा मेकअप करती हैं, कपड़े भी एक ही तरह के पहनती हैं. यहां तक कि उनका बॉयफ्रेंड भी एक ही है.
फिलहाल, लूसी और ऐना एक नई जॉब की तलाश में हैं. क्योंकि वो अलग-अलग काम नहीं करना चाहती हैं.
उनका कहना है कि हमें एक ऐसे बॉस की दरकार है जो हमारी बॉन्डिंग को समझ सके और साथ काम करने की परमिशन दे सके.
लूसी और ऐना कहती हैं- हम अलग नहीं रह सकते. हम एक साथ बेहतर काम कर सकते हैं. हम एक दूसरे की जरूरत हैं.
दोनों बहनों के बॉयफ्रेंड का नाम बेन बायरन है. पिछले साल उन्होंने बेन से इंगेजमेंट की.
लूसी और ऐना ने कहा- हम 35 साल के हो चुके हैं. अब हमने फैसला किया है कि हमें बच्चे चाहिए. लेकिन एक साथ.
(Credit: Insta/Anna Lucy)