न बर्थडेट एक, न ही बर्थ ईयर... फिर भी जुड़वां हैं बच्चे, आखिर कैसे?

Credit- Virtua Health, Pexels

इन जुड़वां बच्चों की इस वक्त पूरी दुनिया में काफी चर्चा हो रही है. इसके पीछे की वजह इनकी बर्थडेट और बर्थ ईयर है.

यानी दोनों हैं तो जुड़वां, लेकिन इनके पैदा होने का साल और तारीख दोनों ही अलग अलग हैं. इसे सुनकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं.

ये बच्चे अमेरिका के न्यूजर्सी में पैदा हुए हैं. इनके माता पिता इस बात से काफी खुश भी हैं. दोनों बच्चों का जन्म नए साल के मौके पर हुआ है.

स्काय न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कपल का कहना है कि उनके घर दो बेटे आए हैं. इनमें इजरा का जन्म 31 दिसंबर की रात 11.48 बजे हुआ है.

वहीं उसके भाई ईजेकील का जन्म रात को 12.28 बजे हुआ. यानी नया साल शुरू होने के बाद वो पैदा हुआ है.

इन भाइयों का जन्म न्यूजर्सी के दक्षिण क्षेत्र में स्थित वर्चुआ वूरहिस अस्पताल में हुआ था. बच्चों की बर्थडेट और बर्थ ईयर अलग होने के कारण कपल ने खुशी जाहिर की है. 

वहीं अस्पताल ने मामले में कहा, 'इनके माता पिता ईव और बिली इस बात से काफी खुश हैं कि उनके बेटे स्वस्थ्य हैं और उनके पास अपने बर्थडे पर बताने के लिए अच्छी कहानी होगी.'

इनका बड़ा बेटा इजरा जिस दिन पैदा हुआ है, उसी दिन उसके पिता का भी जन्म हुआ था. इस बात से भी परिवार खुश है.