ट्रेन में जुगाड़ से सीट बनाना पड़ा भारी, बुरी तरह गिरा यात्री, VIDEO

22 December  2023 

Credit: twitter@chaprazila

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं.

ताजा वीडियो एक हद से ज्यादा भरी हुई ट्रेन के अंदर का है.

यहां सीट न मिलने पर एक शख्स ने जुगाड़ से सीट बनाने की कोशिश की और ये जुगाड़ बुरी तरह फेल हो गया.

शख्स ने एक कपड़ा लेकर दो सीटों के बीच झूले की तरह बांधा और उसमें बैठ गया.

उसके बैठते ही कपड़े की गांठ खुल गई और वह भीड़ के बीच गिर गया.

ट्विटर अकॉउंट @Chaprazila पर शेयर किए गए वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट कर रहे हैं.

कई लोग इसका मजाक उड़ा रहे हैं तो कई रेलवे की स्थिति पर सवाल खड़े कर रहे हैं.