पटका और छाती पर चढ़कर कर दी कुटाई, लड़कियों के झगड़े का VIDEO VIRAL

14 sept 2024

Credit: x@Deadlykalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी हंसा देते हैं तो कभी डरा देते हैं.

इसमें दो लड़कियां किसी बात को लेकर बुरी तरह से भिड़ गई हैं.

वे एक दूसरे पर मुक्के बरसा रही हैं. एक तो दूसरी की छाती पर ही चढ़ जाती है.

वे एक दूसरे के बाल बुरी तरह नोंच रही है. हालांकि वीडियो कहां का है ये नहीं कहा जा सकता.

वीडियो तेजी से वायरल है और लोग इसपर ढेरों कमेंट कर रहे हैं.