दो लड़कियों ने आपस में रचाई शादी,
मां ने किया सपोर्ट
एक लड़की का नाम संजू रस्तोगी, जबकि दूसरी का नाम अन्नू है
अन्नू और संजू की उम्र में 10 साल का अंतर है
संजू यूपी से हैं, वहीं अन्नू बंगाल से हैं
इंस्टाग्राम के जरिए उनकी मुलाकात हुई थी
अन्नू अपने पहले पति से अलग हो चुकी हैं, उनका एक बेटा भी है
संजू के पैरेंट्स ने उनके रिलेशनशिप को स्वीकार किया है
अन्नू और संजू यूट्यूब पर अपनी डेली रूटीन की चीजें शेयर करते हैं
अन्नू संजू को पति मानती हैं और उन्हें टॉमबॉय बुलाती हैं
संजू की मां कहती हैं कि बेटी की खुशी में ही उनकी खुशी है