जब मेट्रो में भिड़ीं 2 लड़कियां, एक ने उतारी सैंडल तो दूसरी ने उठाई बोतल!
चलती मेट्रो में दो लड़कियां आपस में भिड़ गईं. एक के हाथ में सैंडल थी तो दूसरी लड़की के हाथ में पानी की बोतल.
बताया जा रहा है कि लड़ाई का ये वीडियो दिल्ली मेट्रो के महिला कोच का है. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इसमें दो लड़कियां आपस में गाली-गलौच करती नजर आ रही हैं. एक लड़की बोतल से दूसरे के ऊपर पानी फेंक देती है.
वहीं, दूसरी लड़की अपनी सैंडल उतारकर मारने के लिए धमकाती है. दोनों को भिड़ते देखे कोच में सवार अन्य महिलाएं उन्हें शांत रहने के लिए कहती हैं. वीडियो कब का है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई.
हालांकि, दिल्ली मेट्रो में विवाद का ये कोई पहला मामला नहीं है. कुछ समय पहले एक लड़की बिकिनी पहनकर मेट्रो में सफर कर रही थी.
'बिकिनी गर्ल' का वीडियो सामने आने के दिल्ली मेट्रो ने बयान जारी कर यात्रियों से मर्यादा बनाए रखने की अपील की थी.
इससे पहले एक कपल दिल्ली मेट्रो के अंदर ही KISS करता हुआ दिखाई दिया था. इसको लेकर भी काफी बवाल मचा था.
इसके अलावा मेट्रो में नाच-गाने के वीडियो तो आए दिन आते ही रहते हैं. कभी कोई कोच में डांस करता नजर आता है तो कभी प्रैंक वीडियो शूट करते.