'तूने मेरे बॉयफ्रेंड को मैसेज कैसे किया?', बुरी तरह भिड़ी लड़कियां, चले लात घूंसे, VIDEO

5 March 2024

Credit: twitter@Deadlykalesh

सोशल मीडिया पर रोजाना एक से एक वीडियो वायरल होते हैं जो कभी डरा देते हैं तो कभी हंसा देते हैं.

हालिया वीडियो भी कुछ ऐसा ही है जिसमें दो लड़कियां आपस में भिड़ गई हैं.

इसमें से एक दूसरी को बुरी तरह मारे जा रही है और बाल नोंच रही है.

कथित रूप से ये झगड़ा इसलिए है कि एक लड़की ने दूसरी के बॉयफ्रेंड को मैसेज किया था.

मार पिटाई के बीच आसपास लोग हैरान हैं लेकिन कोई उन्हें रोक नहीं रहा.

वीडियो को ट्विटर पर @Deadlykalesh नाम के पेज पर शेयर किया गया है.

लोग इस वीडियो पर ढेरों कमेंट  कर रहे हैं.