'गाली कैसे बक रहा है...', Delhi Metro में भिड़े दो युवक, कॉलर पकड़कर खींचा, वीडियो

15 November 2023

Credit: twitter@gharkekalesh

सोशल मीडिया पर अक्सर कई अच्छे बुरे वीडियो वायरल होते हैं. इनमें दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो होते हैं.

ट्विटर पेज @gharkekalesh पर शेयर किया गया ताजा वीडियो कुछ ऐसा ही है.

इसमें खचाखच भरी चलती मेट्रो में दो लड़के आपस में भिड़ गए. 

एक लड़का दूसरे लड़के कॉलर पकड़कर खींचता है और कहता है- क्या बोला, गाली कैसे बकी तूने. 

इसपर दूसरा कहता है - मैंने गाली नहीं बकी. फिर वह लड़का कहता है बुला किसे फोन करके बुलाएगा, मैं देख लूंगा.

आस पास लोग धीमी आवाज में दोनों को रोकने की कोशिश करते हैं. दोनों की गुत्थम गुत्थी में वीडियो खत्म हो जाता है.

वीडियो वायरल हुआ तो लोग उसपर ढेरों कमेंट करने लगे.

एक यूजर ने मजे लेते हुए कहा- लोग तो मार पिटाई का इंतजार ही करते रह गए. एक अन्य ने लिखा- भाई मेट्रो में रोज का यही हाल है.