'Just Shutup OK...', दिल्ली मेट्रो में फिर भिड़ी महिलाएं, देखें VIDEO

'Just Shutup OK...', दिल्ली मेट्रो में फिर भिड़ी महिलाएं, देखें VIDEO

05 Noevember 2023

credit: twitter@gharkekalesh

दिल्ली मेट्रो में लड़ाई झगड़े से लेकर नाच गाने तक के कई वीडियो रोजाना वायरल होते हैं. 

ताजा वीडियो एक बार फिर सीट को लेकर भिड़ी दो महिलाओं का है. 

इनमें एक बैठी है और दूसरी खड़ी है. बैठी हुई लड़की कहती है- बात करने का सेंस नहीं है तो डोंट नीड टू टॉक.

तो दूसरी कहती है- जस्ट शटअप, मुझे शौक भी नहीं है तुम जैसी से बात करने का.

तो बैठी हुई लड़की कहती है तुम जैसे लोग ही घर पर लड़कर आते हो और फ्रस्टेशन निकालते हो.

वीडियो के कमेंट में एक ने कहा- मेट्रो में रोज का एक ही नजारा हो गया है. किसी और ने कहा- अरे एक सीट के लिए लोग कितना भिड़ते हैं.