यागी तूफान की तबाही! पुल गिरने से नदी में बहा ट्रक

10 Sep 2024

Credit-X/@volcaholic1

 वियतनाम में तूफान यागी ने भारी बारिश और तूफानी हवाओं के साथ भयंकर तबाही मचाई है.

Credit-X/@volcaholic1

 सोशल मीडिया पर इसके तबाही के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं.

Credit-X/@volcaholic1

इसी कड़ी में एक स्टील ब्रिज अचानक ढह जाने का वीडियो वायरल हो रहा है.

Credit-X/@volcaholic1

 पहले देखिए वीडियो...

Credit-X/@volcaholic1

पुल टूटने से एक ट्रक सीधे नदी में गिर गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit-X/@volcaholic1

बताया जा रहा है ये वीडियो फु थो प्रांत का है. जहां तेज हवा के वजह से स्टील ब्रिज अचानक ढह गया, जिससे भारी नुकसान हुआ है.

Credit-X/@volcaholic1

पुल टूटने से एक ट्रक सीधे नदी में गिर गया, जिसे देखकर हर कोई दहल गया.

Credit-X/@volcaholic1

 इस खतरनाक वीडियो में ट्रक को पुल के साथ गिरते हुए देखा जा सकता है.

Credit-X/@volcaholic1

टाइफून यागी की वजह से वियतनाम में बाढ़ और भूस्खलन जैसी समस्याएं बढ़ गई हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Credit-X/@volcaholic1

यागी तूफान की तबाही! पुल गिरने से नदी में बहा ट्रक

10 Aug 2024

Credit-X/@volcaholic1