'धरती पर सबसे प्यारा क्या?' अंतरिक्ष से वीडियो कॉल कर अंतरिक्ष यात्री ने बेटे से की बात 

'धरती पर सबसे प्यारा क्या?' अंतरिक्ष से वीडियो कॉल कर अंतरिक्ष यात्री ने बेटे से की बात 

18 अगस्त 2023

UAE के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अल नेयादी ने हाल में 'ए कॉल फ्रॉम स्पेस' के तहत अपने मासूम बेटे से बात की.   

उनकी बातचीत की एक क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आई है.

उसमें उनका बेटा अब्दुल्ला सुल्तान अल नियादी ने पिता से पूछा कि- आपको पृथ्वी के बारे में सबसे अच्छा क्या लगता है?

नेयादी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ''पृथ्वी के बारे में मुझे जो चीज सबसे ज्यादा पसंद है वह आप हैं.''

उन्होंने आगे कहा- और अगर अंतरिक्ष की बात करें तो हम यहां माइक्रोग्रेविटी वातावरण में हैं. हम उड़ सकते हैं.

इस मार्मिक क्षण का एक वीडियो मोहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र ने अपने एक्स हैंडल पर साझा किया.

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने इसपर ढेरों कमेंट किए. 

एक यूजर ने लिखा, ''बच्चे को अपने पिता पर गर्व होना चाहिए.''