हवा भरते ब्लास्ट हुआ टायर, कई फीट उछलकर गिरा शख्स, दिल दहला देगा ये वीडियो

23 Dec 2024

रिपोर्ट: अनघा

सोशल मीडिया पर एक रोंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे हर प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है.

वीडियो में दिखता है कि निजी स्कूल बस का पंचर टायर मरम्मत कर रहे शख्स ने जैसे ही टायर में हवा भरी और खड़ा हुआ, टायर तेज आवाज के साथ फट गया, जिससे वह हवा में उछल गया.

देखें पूरा वीडियो.

धमाका इतना जबरदस्त था कि लड़का कई फीट ऊपर हवा में उछल गए.

रिपोर्ट के मुताबिक,19 साल अब्दुल रशीद एक निजी स्कूल बस के पंचर टायर की मरम्मत कर रहे थे. टायर में हवा भरने के बाद जैसे ही वह खड़े हुए, टायर तेज आवाज के साथ फट गया.

रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे की वजह से अब्दुल की बांह की हड्डी टूट गई है. ये घटना कर्नाटक के उडुपी जिले में हुई. 

रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे की वजह से अब्दुल की बांह की हड्डी टूट गई है. ये घटना कर्नाटक के उडुपी जिले में हुई.