एलियंस पर एक्सपर्ट का चौंकाने वाला दावा- धरती पर आए हैं और...

Credit: Pexels/Pixabay

एक पूर्व टॉप सरकारी यूएफओ एक्सपर्ट ने एलियंस को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उनका कहना है कि एलियंस 100 फीसदी हमारे बीच रहते हें.

डॉक्टर गैरी नोलान स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन में काम करते हैं. उन्होंने सीआईए के लिए भी काम किया है. साथ ही UFO को लेकर एक्सपेरिमेंट किए हैं.   

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने दावा किया है कि '100 फीसदी एलियंस हमारे ही बीच हैं.' उन्होंने न्यूयॉर्क में हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बात कही.

इस कॉन्फ्रेंस का शीर्षक था- द पेंटागन, एक्स्ट्राटेरेस्ट्रियल इंटेलिजेंस और क्रैश्ड यूएफओ. उनसे इवेंट में सवाल पूछा गया था कि क्या वह विश्वास करते हैं कि एलियंस धरती पर कभी आए थे?

इसके दवाब में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमें एक कदम आगे बढ़ना चाहिए, वो केवल आए ही नहीं बल्कि वो यहां लंबे समय से हैं और अब भी यहीं हैं.' तुर्की हैं.

इसके बाद उन्होंने पूछा कि एलियंस के पृथ्वी पर आने की संभावना कितनी थी? तो उन्होंने जवाब दिया, '100%'. इसके बाद होस्ट ने दावे को पुख्ता करने के लिए सबूत मांगा.

फिर जवाब में नोलान ने दर्शखों से कहा, 'जाओ और देखो की सरकार (अमेरिकी) क्या कर रही है.' इसके बाद उन्होंने इस बारे में बात की कि हमारे बीच रहने वाले एलियंस कैसे दिख सकते हैं या कैसे काम करते होंगे. फिर जवाब में नोलान ने दर्शखों से कहा, 'जाओ और देखो की सरकार (अमेरिकी) क्या कर रही है.' इसके बाद उन्होंने इस बारे में बात की कि हमारे बीच रहने वाले एलियंस कैसे दिख सकते हैं या कैसे काम करते होंगे.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह इंटेलिजेंस का एक अडवांस प्रकार है, जिसे एक तरह से बिचौलियों का इस्तेमाल करता है.'

वह कहते हैं, 'ऐसा नहीं है कि वो हमारे बीच स्किन सूट पहनकर चलते हैं. वे दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि आप में से कौन इतना बुद्धिमान है कि यह महसूस कर सके कि आप क्या देख रहे हैं.'

नोलान ने कहा, 'क्या आप देख सकते हैं कि आपके सामने वास्तव में क्या है? मैं उनके आने या हम तक पहुंचने या हमारे बच्चों और महिलाओं को ले जाने को लेकर चिंतित नहीं हूं.'