'आखिरकार इंसानों को Aliens मिल ही गए...' दिखने में वो कुछ कुछ ऐसे हैं!  

Credit- Pexels, Pixabay

एलियंस को लेकर लंबे वक्त से दावे किए जाते हैं. ऐसी कल्पना की जाती है कि ये हरे रंग के छोटे कद वाले आदमी होंगे.

अब ब्रिटेन के एस्ट्रोनॉमर रॉयल, लॉर्ड मार्टिन रीस ने दावा किया है कि इंसानों को एलियंस मिल चुके हैं.

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बीबीसी को लिखते हुए कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एलियन जीवन का ही एक रूप है. 

उन्होंने कहा कि ये मनुष्यों के अंत का संकेत देता है. इससे एक प्रमुख प्रजाति वाली हमारी भूमिका नहीं रहेगी.

लॉर्ड मार्टिन रीस ने कहा, 'इनऑर्गेनिक इंटेलिजेंस को इंसानों से आगे निकलने में केवल एक या दो शताब्दियां ही लग सकती हैं.'

उन्होंने आगे कहा, 'अगर ऐसा होता है, तो हमारी प्रजाति मशीनों के कार्यभार संभालने से पहले पृथ्वी के इतिहास में बस एक संक्षिप्त अंतराल तक रहेगी.' 

रीस कहते हैं, 'बहुत से लोग मानते हैं कि इंसानों में इंटेलिजेंस सबसे ज्यादा होती है, लेकिन ये संभव है कि हमारी प्रजातियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मार्ग पर एक रास्ते का प्रतिनिधित्व करें.'

हाल के वर्षों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इंसान के जीवन के कई क्षेत्रों में प्रवेश किया है. मतलब वो इंसानों की जगह ले रहा है. इससे नौकरियां कम हो रही हैं.

गूगल, एक्स और माइक्रोसॉफ्ट सभी AI-संचालित लैंग्वेज मॉडल के अपने वर्जन तैयार कर रहे हैं, इससे AI के इंसानों की जगह लेने की आशंका और बढ़ जाती है.