फिल्म हैरी पॉटर में आपने जादू का स्कूल Hogwarts तो देखा ही होगा. लेकिन सच में क्या ऐसा स्कूल हो सकता है?
जादू और तंत्र विद्या में दिलचस्पी रखने वालों की कमी नहीं है. कई लोग इसे सीखना भी चाहते हैं.
ऐसे में खास इसी के लिए कोई कोर्स चलाया जाए तो यकीनन बड़े सारे छात्र आएंगे.
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार यूके की यूनिवर्सिटी एक्सेटर जादू और गुप्त विज्ञान में देश का पहला पीजी कोर्स शुरू करने जा रही है.
यहां की प्रोफेसर एमिली सेलोवे ने बताया कि जादू टोना और इसके इतिहास में रुचि को देखते हुए हम सितंबर 2024 से ये डिग्री शुरू करेंगे.
उन्होंने कहा कि कई टिकटॉक से इसमें लोगों की रुची का प्रमाण मिलता है जहां हैशटैग #WitchTok पर वीडियो हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, यह कोर्स यहूदी, ईसाई और इस्लामी परंपराओं के नजरिए से समाज और विज्ञान पर जादू के प्रभाव को सिखाएगा.
इसमें ड्रैगन पर स्टडी और मध्य युग में महिलाओं और चुड़ैलों के चित्रण जैसे यूनीक कोर्स होंगे.
अब देखना है कि इस कोर्स में कितने छात्र एडमिशन लेते हैं?