रूसी सेना के खिलाफ जंग में यूक्रेन की सेना का साथ वहां के आम आदमी भी दे रहे हैं.
यूक्रेन की ब्यूटी क्वीन अनास्तासिया लेना सेना में शामिल हो गई हैं.
अनास्तासिया की बंदूक थामे कई तस्वीरें सामने आई हैं.
'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, 2015 में अनास्तासिया ने मिस यूक्रेन का खिताब अपने नाम किया था.
अब वह देश के मुश्किल समय में एक सौनिक की तौर पर रूसी सेना से युद्ध लड़ने के लिए तैयार हैं.
पूर्व मिस यूक्रेन अनास्तासिया लेना ने इंस्टाग्राम पर बताया कि उन्होंने अपने 'घर' की रक्षा के लिए हथियार उठाए हैं.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि 'कब्जे की नियत से जो कोई भी यूक्रेन में घुसेगा, मारा जाएगा.'
बता दें कि अनास्तासिया लेना सोशल मीडिया पर बेहद पॉपुलर हैं.
उनके इंस्टाग्राम पर करीब एक लाख फॉलोवर्स हैं.