By: Aajtak.in

धरती से 1375 फीट नीचे लग्जरी होटल, अंदर से ऐसा दिखता है, PHOTOS

सोशल मीडिया पर एक अंडरग्राउंड होटल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इसे दुनिया का 'सबसे गहरा' होटल बताया जा रहा है. 

इस होटल को धरती की सतह से 1,375 फीट नीचे बनाया गया है. इसमें गेस्ट के ठहरने के लिए कई कमरें हैं. 

'द डीप स्लीप होटल' नॉर्थ वेल्स में स्नोडोनिया के पहाड़ों के नीचे खदान में स्थित है. यहां ट्रेकिंग कर पहुंचा जाता है. 

आने वाले लोगों को हेलमेट, लाइट और बूट जैसे सेफ्टी उपकरण दिए जाते हैं. फिर एक्सपर्ट की निगरानी में अंडरग्राउंड होटल तक सही सलामत पहुंचाया जाता है. 

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एक निजी केबिन में दो लोगों के लिए एक रात ठहरने का खर्च 36,003 रुपये है. वहीं, गुफानुमा कमरे का चार्ज 56,577 रुपये है. 

चाय, पानी, नाश्ता आदि का खर्च इसमें जुड़ा है. खाने में वेज और नॉनवेज दोनों की सुविधा है. कमरे सिर्फ 24 घंटे के लिए ही बुक होंगे. 

होटल चलाने वाली कंपनी Go Below ने अप्रैल 2023 में अपना परिचालन शुरू किया था. कंपनी का कहना है कि यहां लोगों को बिल्कुल अलग तरह का एक्सपीरियंस मिलेगा. 

फोटोज में देखा जा सकता है कि कैसे लोग रस्सी के सहारे पहाड़ पार कर होटल तक पहुंचते हैं. उन्हें ऊबड़-खाबड़ रास्तों में ट्रेकिंग करनी होती है. 

धरती के नीचे के बने इस होटल में बहुत शांति रहती है. वाई-फ़ाई और बिजली की व्यवस्था है. स्मोकिंग आदि की सख्त मनाही है. 

(Credit: Go Below/Instagram)