24 Dec 2024
Credit: KFC Japan
Credit-Pexel
पूरी दुनिया जहां क्रिसमस को अपने-अपने अंदाज में मनाने की तैयारी करती है, वहीं जापान में इस त्योहार को सेलिब्रेट करने का एक बिल्कुल अलग तरीका है.
Credit-Pexel
जापान में क्रिसमस के दौरान KFC फ्राइड चिकन खाने की परंपरा बन चुका है, जो दुनिया के अन्य देशों से बिल्कुल हटकर है.
Credit-Pexel
इस अनोखी परंपरा की शुरुआत 1970 में हुई, जब ताकेशी ओकावारा, जिन्होंने जापान में पहला KFC रेस्तरां खोला था, ने क्रिसमस 'पार्टी बैरल' बेचने का आइडिया पेश किया..
Credit-Pexel
1974 में 'कुरीसुमासु नी वा केंताक्की' नाम की एक राष्ट्रीय अभियान चलाया गया, जिसका मतलब था, 'क्रिसमस के लिए केंटकी'. यह अभियान बेहद सफल रहा और जापान में क्रिसमस की एक नई परंपरा शुरू हो गई.
Credit-@girlwiththemi
1974 में 'कुरीसुमासु नी वा केंताक्की' नाम की एक राष्ट्रीय अभियान चलाया गया, जिसका मतलब था, 'क्रिसमस के लिए केंटकी'. यह अभियान बेहद सफल रहा और जापान में क्रिसमस की एक नई परंपरा शुरू हो गई.
Credit-@girlwiththemi
जापान में ईसाई समुदाय बहुत छोटा है, सिर्फ 1-2% लोग ही ईसाई हैं. ऐसे में यहां क्रिसमस मनाने की कोई स्थापित परंपरा नहीं थी. KFC के इस अभियान ने एक खाली जगह को भर दिया और कहा कि क्रिसमस पर आपको यही करना चाहिए.
Credit-@girlwiththemi
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल क्रिसमस के समय लगभग 3.6 मिलियन जापानी परिवार KFC का चिकन खाते हैं. लाखों लोग हफ्तों पहले से ही ऑर्डर करने के लिए लंबी लाइनों में लगते हैं.