ये कैसा हेयरस्टाइल? सिर पर दौड़ाया घोड़ा- VIDEO वायरल

Credit- outofdecor/Instagram

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स एक महिला का हेयरस्टाइल बनाता नजर आ रहा है.

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो महिला के सिर के ऊपर ऐसा हेयर स्टाइल बनाता है, जैसा शायद ही किसी ने पहले देखा हो.

दिखने में ये काफी भारी लग रहा है. जब महिला अपना सिर पीछे की तरफ करती है, तो घोड़े की टांगें हिलने लग जाती हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर outofdecor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

वीडियो को बड़ी संख्या में लोगों ने देख लिया है. लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

साथ ही ऐसे हेयरस्टाइल पर हैरानी जता रहे हैं. लोग वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'क्या तुम मजाक कर रहे हो.' एक अन्य यूजर का कहना है, 'जब आप कभी बोर हो जाएं.'