इंडिया के भरत, जर्मनी की अलीना, डेनमार्क में की शादी
इंडिया के भरत चौधरी ने जर्मनी की अलीना से शादी रचाई
भरत 2013 में कॉन्फ्रेंस के लिए जर्मनी गए थे
इसी दौरान रेलवे स्टेशन पर उनकी अलीना से मुलाकात हुई
उन्होंने अलीना से ट्रेन के लेट आने का कारण पूछा था
ट्रेन में सफर के बीच अलीना ने उन्हें अपनी ईमेल आईडी दी
शुरू में उनके बीच मेल पर बातें होती थीं
बातचीत के बाद 2016 में वे लिव-इन में रहने लगे
शादी करने में उन्होंने तमाम कागजी दिक्कतों का सामना किया
आखिर में उन्हें डेनमार्क जाकर शादी करनी पड़ी
फिर अपनी शादी को जर्मनी में रजिस्टर्ड करवाया
पहली बार भरत ने अलीना को नशे में प्रपोज किया था
फिलहाल, ये कपल जर्मनी में ही रह रहा है
अपने यूट्यूब चैनल पर वो डेली लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करते हैं