शख्स ने Popcorn बनाने के लिए इस्तेमाल की अनोखी टेकनीक, लाखों लोगों ने देखा VIDEO

Credit- unilad/Instagram

सोशल मीडिया पर पॉपकॉर्न बनाने का एक अनोखा तरीका काफी पसंद किया जा रहा है. इसका वीडियो वायरल हो गया है.

पॉपकॉर्न एक ऐसा स्नैक बन चुका है, जो दुनिया भर के लोगों को खूब पसंद आता है. खासतौर पर मूवी देखते वक्त लोग इसे खाना नहीं भूलते.

वैसे तो इसे आमतौर पर माइक्रोवेव, कुकर या मशीन के जरिए बनाया जाता है. लेकिन इसे एक और तरीके से भी बनाया जाता है.

ये वीडियो चीन का है. इसमें शख्स जब पॉपकॉर्न बनाता है, तो सड़क पर धुआं छा जाता है. इस वीडियो को 1.5 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर unilad नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसमें एक चाइनीज शेफ पॉपकॉर्न बनाता दिख रहा है.

वीडियो में शख्स सड़क पर पॉपकॉर्न बनाता नजर आ रहा है. वो एक थैले से जुड़ी मशीन में मक्का डालता है. उस पर लगा स्टैंड हटाता है.

इसके बाद धुआं छा जाता है. लोगों को पॉपकॉर्न बनाने का ये तरीका काफी पसंद आ रहा है. वो वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

एक यूजर ने कहा, 'पॉपकॉर्न बनाने का दुनिया का सबसे कम सही माना जाने वाला तरीका.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'खाने के लिए सुरक्षित लग रहा है.'