क्या हीरों से सजी है दुबई की सड़कों पर दौड़ रही रोल्स रॉयस? वायरल हो रहा वीडियो

29 Dec 2024

Credit-@oyeatiff

दुबई अपनी रईसी और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए दुनिया भर में पहचानी जाती है, जहां बड़ी-बड़ी गाड़ियां और महंगी चीजें आमतौर पर देखी जाती हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों दुबई का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शाही कार रोल्स रॉयस को अनोखे अंदाज में दिखाया गया है

वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर चल रही रोल्स रॉयस को हीरों की तरह चमकदार ढंग से कस्टमाइज किया गया है.

Credit-@oyeatiff

देखें वायरल वीडियो...

दावा किया जा रहा है कि इस महंगी कार पर जो सजावट की गई है, वह असली हीरों से की गई है.

वीडियो को देखकर लोग दुबई की इस अमीरी और अनोखे शौक पर आश्चर्य जता रहे हैं, जो दुनिया में कहीं और नहीं दिखती.

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि रोल्स रॉयस वाकई हीरों से सजी है या केवल कस्टमाइज्ड की गई है, aajtak.in इस वीडियो के दावे की पुष्टि नहीं करता