By: Aajtak.in
बिना नाम देखे ही रिजल्ट आने पर खुशी से चिल्लाने लगा: IPS
आईपीएस वैभव बैंकर ने सुनाई एस्पीरेंट से आईपीएस बनने की कहानी. 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं बैंकर.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हैं पोस्टेड. वायरल हो रहा है उनका एक वीडियो. रिजल्ट वाले दिन के बारे में बताते दिख रहे हैं बैंकर.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
रिजल्ट वाले दिन 4-5 दोस्तों के साथ बैठे थे वैभव बैंकर. तभी आया एक दोस्त का फोन. मिली रिजल्ट की जानकारी.
सबसे दूर जाकर अकेले में खोला पीडीएफ. कहा- 'मैंने न रैंक देखा, न मैंने अपना नाम देखा, मैं जोर से चिल्लाया, यार हो गया.'
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
कॉलेज के आखिरी साल से शुरू हुई थी यात्रा. पहले तैयारी करने आए दिल्ली. परीक्षा पास न होने पर आईटी सेक्टर में नौकरी करने का था इरादा.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
डेढ़ साल तक दिल्ली में रहकर की तैयारी, मगर पहले अटेंप्ट में हुए फेल. फिर अपने घर अहमदाबाद जाकर शुरू की तैयारी.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
चौथे अटेंप्ट में भी हुए फेल. फिर पांचवां अटेंप्ट दिया और इस बार पास कर ली परीक्षा. इसी दौरान दूसरी कई परीक्षाएं भी की थीं पास.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
युवाओं को दिए सफलता के टिप्स. बताया कैसे पास करें परीक्षा. कहा- किसी को नहीं पता होता, कब क्लियर होगी परीक्षा.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)
आईपीएस वैभव बैंकर ने कहा- कोई भी अटेंप्ट हो. तैयारी करना मत छोड़ो. अपना 100 पर्सेंट दो. पूरा पेपर अटेंप्ट करो.
(Credit: Officers On Duty/Youtube)