By: Aajtak.in
किरण बेदी से इंस्पायर होकर कैसे अंकिता शर्मा बनीं दबंग IPS
मई 2022 से खैरागढ़ की SP के तौर पर कार्यरत हैं अंकिता शर्मा. पहले बस्तर में संभाल रही थीं नक्सली ऑपरेशन की कमान.
(Credit: @ankitasharmaips25/Instagram)
साल 2018 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की IPS अधिकारी हैं अंकिता शर्मा. तीसरे प्रयास में पास की थी UPSC की परीक्षा. मिली थी 203वीं रैंक.
बचपन से ही किरण बेदी जैसा बनना चाहती थीं अंकिता. कॉमर्स बैकग्राउंड से की पढ़ाई. फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद शुरू की UPSC की तैयारी.
टॉम बॉय हुआ करती थीं अंकिता शर्मा. आज कही जाती हैं दबंग IPS अफसर. संघर्ष की कहानी में तब आया मोड़, जब हो गई शादी.
सेना में हैं पति, तो बार-बार होती थी पोस्टिंग. पढ़ाई के लिए मुश्किल से मिल पाता था समय, फिर भी नहीं मानी हार. बताया कैसे की तैयारी.
परीक्षा से दो महीने पहले तैयारी में जुट जाती थीं अंकिता. पता था 8-10 घंटे पढ़ने वाले भी देंगे परीक्षा. इसी बात को ध्यान में रखकर करती थीं पढ़ाई.
पहले प्रयास में क्लियर नहीं हुआ मेन्स और दूसरे में रह गया प्रीलिम्स. लेकिन तीसरे प्रयास में पास कर लीं सभी परीक्षा.
पति को लेकर बोलीं अंकिता- उनका पूरा सपोर्ट मिला. साथ नहीं मिलता को आज यहां नहीं होती. अरेंज मैरिज के समय ही बता दिया था अपना सपना.
पति से मिलने के सवाल पर बोलीं अंकिता- दोनों कॉर्डिनेट करते हैं, वो अपनी छुट्टी पर मुझसे मिलने यहां आ जाते हैं, फिर हमारी मुलाकात होती है.