31 May 2022

UPSC टॉपर ने किया भांगड़ा, वीडियो वायरल

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को  सिविल सर्विस परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट जारी कर दिए.

Pic credit: India today

गामिनी सिंगला को ऑल इंडिया सिविल सर्विस में पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है. 

Pic credit: India today

गामिनी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नैना देवी उपमंडल की रहने वाली हैं.

Pic credit: India today

अब गामिनी का एक वी़डियो जमकर वायरल हो रहा है.

Pic credit: India today

वीडियो में गामिनी जमकर भांगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं.

Video credit: ANI

दरअसल, UPSC का रिजल्ट आने पर गामिनी और उनका पूरा परिवार नाचते हुए विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनैना देवी जी के दरबार में पहुंचा. 

Video credit: ANI

गामिनी इस दौरान ढोल-थाप के नगाड़ों पर डांस करती नजर आईं.

Video credit: ANI

गामिनी के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. गामिनी सिंगला ने इस कामयाबी का श्रेय ईश्वर के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को दिया है. 

Video credit: ANI
ट्रेंडिंग की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More