संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सोमवार को सिविल सर्विस परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए.
गामिनी सिंगला को ऑल इंडिया सिविल सर्विस में पूरे देश में तीसरा स्थान मिला है.
गामिनी हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के नैना देवी उपमंडल की रहने वाली हैं.
अब गामिनी का एक वी़डियो जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो में गामिनी जमकर भांगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं.
दरअसल, UPSC का रिजल्ट आने पर गामिनी और उनका पूरा परिवार नाचते हुए विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनैना देवी जी के दरबार में पहुंचा.
गामिनी इस दौरान ढोल-थाप के नगाड़ों पर डांस करती नजर आईं.
Video credit: ANIगामिनी के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. गामिनी सिंगला ने इस कामयाबी का श्रेय ईश्वर के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को दिया है.