अमेरिका के Arkansas में एक अजीब मामला सामने आया है.
यहां पुलिस को एक स्टोर के सामने खड़ी कार अपने आप हिलती दिखी तो उन्हें संदेह हुआ.
पुलिस ने कार में झांककर देखा तो उनके होश उड़े गए. दरअसल, इसके अंदर एक शख्स खिलौने के साथ गंदी हरकत कर रहा था.
दरअसल, अंदर बैठा शख्स ड्रग्स के नशे में चूर था और स्टफ टॉय के साथ सेक्स कर रहा था.
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उन्हें एक पर्स मिला जिसमें दो मारिजुआना पाइप और एक सिरिंज थी.
इसके अलावा कार में कार में तीन ग्राम मेथमफेटामाइन भी मिला.
55 साल के मॉर्गवन पर बैन ड्रग्स रखने और पब्लिक प्लेस पर यौन अभद्रता का आरोप लगा है.
मोर्गावन पर कोर्ट ने $5,000 (41. 56 लाख रुपये ) का जुर्माना लगाया है और 30 अक्टूबर को मामले में अगली सुनवाई होनी है.