फैशन के साथ साथ पब्लिक हेल्थ का ध्यान रखते हुए अमेरिकी फैशन डिजाइनर गुन्नार डेथरेज (Gunnar Deatherage) ने बड़ा कदम उठाया है.
उन्होंने लोगों के बीच यौन स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए एक्सपायर्ड कंडोम का इस्तेमाल कर ड्रेस बनाई है.
लॉस एंजिल्स काउंटी के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के साथ सहयोग करते हुए डेथरेज ने एक्सपायर्ड कंडोम से एक ड्रेस तैयार की है.
इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य यौन स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाना है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
गुन्नार डेथरेज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में लिखा है, 'हमने कंडोम से एक ड्रेस बनाई! विश्व AIDS दिवस के सम्मान में!'
वीडियो में डेथरेज को पिन और जिप टाई का इस्तेमाल करते हुए कंडोम को फूल की शेप में बदलते हुए देखा जा सकता है.
वो इसे ग्लैमर का टच देने के लिए स्प्रे-पेंट करते हैं. इसके बाद इन्हें एक जीलादर काले रंग की ड्रेस पर सिलते हैं.
इसके बाद एक खूबसूरत ड्रेस बनकर तैयार हो जाती है. वहीं यूट्यूब पर पोस्ट वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मैंने कंडोम से एक ड्रेस बनाई और यह आश्चर्यजनक है.'
लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'एक्सपायर्ड कंडोम! उसने वीडियो में 15 सेकंड में सचमुच यह बात कही.'
अधिकतर लोगों ने कंडोम से पहले एक्सपायर्ड शब्द सुनकर हैरानी जताई. एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या ये एक्सपायर हो गए थे? कंडोम की कितनी बर्बादी है.'