30 October 2024
Credit: Geeta
दिवाली का खुमार हर तरफ चढ़ा हुआ है. क्या भारत के लोग और क्या विदेशी? हर कोई इस त्योहार का लुत्फ उठा रहे हैं. हर तरफ दिवाली पार्टी और फेस्टिविटी का नजारा दिखाई दे रहा है. ऐसा ही दृश्य यूएस एंबेसी में भी दिखा.
Credit: Geeta
यूएस एंबेसी में जमकर दिवाली की पार्टी मनाई गई. यहां के कर्मियों सहित अमेरिकी राजदूत ने भी जमकर डांस किया.
Credit: Geeta
देखें वीडियो -
Credit: Geeta
अमेरिकी दूतावास से दिवाली पार्टी की एक वीडियो सामने आई है. इसमें सभी विदेशी अफसर से लेकर कर्मी तक मस्ती के मूड में हैं.
Credit: Geeta
अमेरिकी राजदूत भी जमकर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ उनके अन्य कर्मी और उनके परिवार के लोग भी शामिल है.
Credit: Geeta
वीडियो में अमेरिकी दूतावास के सभी कर्मी और अफसर तौबा- तौबा गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Geeta
डांस के अंत में स्टेज पर सभी पोज देकर फोटो क्लिक करवाते दिखाई दिये. इस तरह यूएस एंबेसी में भी दिवाली पार्टी जमकर बनाई गई.
Credit: Geeta