लोग अक्सर कहीं घूमने जाते हैं तो अपने पालतू जानवर जैसे- कुत्ते बिल्लियों को साथ ले जाते हैं.
कई जगहों पर इसकी इजाजत नहीं होती लेकिन पालतू जीव के प्यार में लोग लड़ने तक को तैयार हो जाते हैं.
इसी तरह बेसबॉल देखने के शौकीन Joie Henney अपने पेट को लेकर फिलाडेलफिया के स्टेडियम में पहुंचा तो हंगामा ही हो गया.
सबसे पहले उसे गेट से अंदर ही नहीं जाने दिया गया क्योंकि उसका पेट कुत्ता बिल्ली नहीं बल्कि खतरनाक घड़ियाल था.
एक बार में तो समझना ही मुश्किल है कि कोई घड़ियाल भी पालता है? उसके बाद जोए का इसे लाने का तर्क और भी हैरान करता है.
उसने कहा ये पालतू घड़ियाल वैली मेरा इमोश्नल सपोर्ट है और पहले भी कई मैच में मेरे साथ गया है.
बता दें कि जोए इससे पहले इसी घड़ियाल के साथ सोने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं.