डोनाल्ड ट्रंप के बेटे बैरन के हाथ में हमेशा रहती है ये काली चीज, क्या है ये?

13 Feb 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे बैरन ट्रंप हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. लुक्स की वजह से उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं.

Credit: Reuters

बैरन ट्रंप डेनाल्ड ट्रंप और मेलानिया के बेटे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, बैरन हमेशा खुदको लो प्रोफाइल दिखाते हैं. बैरन न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी के छात्र हैं.

Credit: Reuters

उनकी वायरल तस्वीरों में यूजर्स ने हमेशा नोटिस किया है उनके हाथ में हमेशा एक काले रंग की चीज रहती है.

Credit: AFP

हॉट स्टार स्टोरीज द्वारा शेयर किए गए एक TikTok वीडियो में, कंटेंट क्रिएटर ने बताया था कि "बैरन ट्रम्प जहां भी जाते हैं, हमेशा $88 (£70.71) का काला स्कूल बैग अपने साथ रखते हैं.

Credit: AFP

भारतीय रुपये में इस बैग की कीमत सात हजार रुपये है. डोनाल्ड ट्रंप की संपत्ति करोड़ों में लेकिन फिर भी बैरन ट्रंस सस्ता सा स्कूल बैग अपने साथ रखते हैं.

Credit: AFP

टाइम्स के अनुसार, यह काले रंग का बैग बैरन के पास कॉलेज के दिनों से है. इससे वे लो प्रोफाइल नजर आते हैं. 

Credit: AFP