महज 3 KM दूर ये 2 शहर, घड़ी में बदल जाते हैं 23 घंटे
अमेरिका में है लिटिल डायोमेड शहर और रूस में बिग डायोमेड
8 स्क्वायर किमी के लिटिल डायोमेड में रहते हैं केवल 77 लोग
दोनों शहरों को अलग करती है नदी, जो सर्दियों में जम जाती है
एक-दूसरे के यहां शादी भी करते हैं दोनों शहरों के लोग
लगभग एक जैसी ही रही हैं दोनों शहरों की परंपराएं
लिटिल डायोमेड में हजारों साल से रहता है इनुपियाट समुदाय
हफ्ते में एक बार हेलीकॉप्टर से सप्लाई होता है जरूरी सामान
पथरीले रास्ते पर पैदल ही एक से दूसरी जगह जाते हैं लोग
दूर दराज पर होने के कारण काफी महंगा है यहां रहना
दो देशों में होने की वजह से टाइम डिफरेंस 23 घंटे