दिल्ली आते ही अमेरिका के विदेश मंत्री ने की ऑटो की सवारी, वीडियो वायरल
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने दिल्ली में ऑटो रिक्शा की सवारी की. इसका वीडियो अमेरिकी दूतावास ने शेयर किया है.
(Credit- @USAndIndia)
वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. जहां कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ लोगों को उनका ऑटो में बैठना रास नहीं आया.
नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास ने इस पर ट्वीट किया है. जिस पर लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. ट्वीट में लिखा है, 'कौन कहता है कि अधिकारियों की मोटरकेड्स बोरिंग होती हैं?'
दूतावास ने लिखा है, 'देखिए विदेश मंत्री ब्लिंकन कैसे स्टाइल में नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के स्टाफ के साथ यात्रा कर रहे हैं.'
उसने आगे लिखा है, 'हमारी फेमस ऑटो गैंग और पीछे उनके सिग्नेचर ऑटोकेड. क्या एंट्रेंस है!' बता दें, ब्लिंकन दिल्ली में जी20 और क्वाड देशों की बैठक के लिए आए थे.
एक यूजर ने कमेंट में कहा, 'यह देखकर अच्छा लगा कि आप ऑटो शब्द का उपयोग कर रहे हैं, जैसा कि यहां हम कहते हैं, न कि टुक टुक.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'शानदार! वाकई प्यारी तस्वीर है.' हालांकि कई लोगों को विदेश मंत्री का ऑटो में सवारी करना पसंद नहीं आया है.
यूजर ने कहा, 'अमेरिका हमेशा भारत की गरीबी दिखाने की कोशिश करता है. वह वर्ल्ड लेवल दिल्ली मेट्रो की सवारी भी कर सकते थे.'
एक अन्य यूजर ने कहा, 'कुछ काम कर लें! हज़ारों लोग वीजा की तारीखों का इंतजार कर रहे हैं, कई अपने पासपोर्ट वापस पाने का इंतजार कर रहे हैं!'