अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल टेलीस्कोप ने एक और जेलीफिश आकार की गैलेक्सी की तस्वीर भेजी है.
ये धरती से 700,000,000 प्रकाश वर्ष दूर है. इस हफ्ते एस्ट्रोनॉमर्स ने JO206 नाम की गैलेक्सी की तस्वीर शेयर की थी.
इस तस्वीर में दूर से डिस्क देखी जा सकती है. जिसके आसपास बादलों की धुंध है. तस्वीर को नासा के हबल स्पेस टेलीस्कोप से लिया गया है.
तस्वीर के आसपास काले रंग के बैकग्राउंड में आप टिमटिमाते सितारों को देख सकते हैं. जो दिखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है.
जेलीफिश गैलेक्सी के बीच में आप डिस्क पर कई रंगों को देख सकते हैं. इसमें गुलाबी, पीला रंग शामिल है.
बता दें, नासा ने अपने हबल टेलीस्कोप को 1990 के दशक में लॉन्च किया था. ये तभी से धरती पर अंतरिक्ष की तस्वीरें भेज रहा है.
अगर हम हबल को अंतरिक्ष की आंख कहें, तो कुछ गलत नहीं होगा. क्योंकि इसी आंख से हम अंतरिक्ष का अद्भुत नजारा देख पा रहे हैं.
कुछ समय पहले हबल में खराबी भी आ गई थी. लेकिन इसने फिर से काम करना शुरू कर दिया था. आज भी ये तस्वीरें भेज रहा है.
वहीं नासा ने साल 2021 के दिसंबर महीने में जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप को लॉन्च किया था. ये आधुनिक तकनीकों वाला टेलीस्कोप है.