अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप अक्सर यूनिवर्स में ली गई तस्वीरों को धरती पर भेजता है.
इनमें कई तस्वीरों ऐसी होती हैं, जिन्हें एक बार देखने के बाद कोई अपनी नजर नहीं हटा पाता. ये बिल्कुल अद्भुत लगती हैं.
अब टेलीस्कोप ने अरुण ग्रह की शानदार तस्वीर ली है. इसे नासा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
इस तस्वीर में आप अरुण ग्रह, उसके रिंग्स और उसके चंद्रमा को देख सकते हैं. नासा ने दो तस्वीरें शेयर की हैं.
एक में ग्रह के रिंग्स को करीब से दिखाने की कोशिश हुई है. इन तस्वीरों को देखने के बाद लोग इसे जादुई बता रहे हैं.
तस्वीरें शेयर करते हुए नासा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, 'नासा के वेब ने यहां रिंग्स के साथ यूरेनस (अरुण ग्रह), चंद्रमा, तूफान, मौसम और बहुत कुछ देखा.'
उसने लिखा, 'अगर मनुष्य अरुण ग्रह का करीब से दौरा करने के लिए एक अंतरिक्ष यान भेजना चाहें तो ये समझना आवश्यक है कि इसके रिंग्स से मलबे को कैसे नेविगेट किया जाएगा.'
सोलर सिस्टम के दूसरे ग्रहों से अलग अरुण अकेला ऐसा ग्रह है, जो अपनी धुरी पर करीब 90 डिग्री के झुकाव के साथ घूमता है.
इसी वजह से यहां जो भी मौसम रहता है, वो चरम पर होता है. ध्रुवीय इलाकों में वर्षों तक सूरज की रोशनी रहती है. फिर उतने ही साल घना अंधेरा होता है.