हाइब्रिड भरतनाट्यम की कोरियोग्राफर उषा जे इन दिनों सोशल मीडिया पर हर ओर छाई हुई हैं.
उनका एक लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में वह साड़ी पहन अंग्रेजी गाने पर खूबसूरत क्लासिकल फ्यूजन डांस कर रही हैं.
इस डांस को उषा ने हाइब्रिड भरतनाट्यम नाम दिया है
साड़ी में हिप हॉप करती उषा देखने वालों का दिल जीत रही हैं.
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि उषा जे एक फ्रेंको-तमिलियन डांसर और कोरियोग्राफर हैं.
वह आए दिन अपने डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं.
Pic credit: usha_jey instagram