कौन साफ करेगा कपड़े-बाथरूम, लाएगा राशन...वैलेंटाइन डे पर कपल का एग्रीमेंट वायरल

14 Feb 2025

वैलेंटाइन डे लोग अपने पार्टर्नस को अपने दिल की बात बताते हैं और अलग-अलग तरीकों से इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.

Credit: Pixabay (Representational Image)

लेकिन एक कपल ऐसा है जिसने वैलेंटाइन डे बेहद अलग तरीके से मनाया है. दरअसल इस कपल ने एक एग्रीमेंट साइन किया है.

Credit: Pixabay (Representational Image)

हाल ही में एक पति-पत्नी का वैलेंटाइन एग्रीमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देख कर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.

Credit: Pixabay (Representational Image) text

इस एग्रीमेंट में पति शुभम और पत्नी अनाया ने अपने घर के नियमों का उल्लेख किया है, ताकि उनके बीच अक्सर होने वाली बहसों से बचा जा सके और शादी में प्यार को फिर से पनपाया जा सके.

Credit: Pixabay (Representational Image)

एग्रीमेंट में लिखा गया, "वैलेंटाइन के मौके पर शुभम (पार्टी 1) और अनाया (पार्टी 2) कुछ हाउस रूल्स बताएंगे, ताकि दोनों पार्टियों के बीच बार-बार बहसों से बचा जा सके और शादी में प्यार फिर से आ सके जो पार्टी 1 के ट्रेडिंग के जुनून की वजह से काफी समय से कम हो गया है." 

इसके बाद एग्रीमेंट में दोनों के लिए कुछ नियमों की सूची दी गई है, जिन्हें पालन करना आवश्यक है.

Credit: Pixabay (Representational Image)

एग्रीमेंट में यह भी लिखा गया है कि अगर किसी पार्टी ने इन नियमों का पालन नहीं किया, तो एग्रीमेंट को समाप्त कर दिया जाएगा और जिम्मेदार पार्टी को 3 महीने तक घरेलू कामों में मदद करनी होगी.

Credit: Social Media

जैसे कपड़े धोना, बाथरूम साफ करना, राशन लाना आदि.

Credit: Pixabay (Representational Image)

इस तस्वीर को ऑनलाइन शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, "किसी ने मुझे नहीं बताया कि शादी इतनी कठिन होती है.

Credit: Social Media

हमारी शादी को 2 साल हो चुके हैं, मेरी पत्नी ने मुझे यह 'शादी एग्रीमेंट' साइन करने के लिए कहा. अब क्या करूं?"

Credit: Pixabay (Representational Image)