ऐसी ट्रेन जो पटरी पर नहीं चलती, फिर भी रहती है भीड़, भारत में कहां है?

Credit- lapizzatreno/Instagram

क्या आपने कभी ऐसी ट्रेन के बारे में सुना है, जो पटरी पर नहीं चलती? वो एक ही जगह खड़ी है. लेकिन फिर भी उसमें बहुत भीड़ रहती है. अगर नहीं तो आज इसके बारे में जान लेते हैं.

ये ट्रेन भारत के गुजरात राज्य के सूरत शहर में एक ही जगह पर खड़ी रहती है. ये लोगों को जायकेदार सफर कराती है.

अगर आप भी खाने पीने के शौकीन हैं, तो इस ट्रेन तक आ सकते हैं. यहां वंदे भारत ट्रेन की थीम वाला ये रेस्टोरेंट लोगों को काफी पसंद आ रहा है. 

रेस्टोरेंट चलाने वालों का कहना है कि हम कुछ नया करना चाहते थे इसलिए हमने वंदे भारत ट्रेन की थीम वाला रेस्टोरेंट खोलने का फैसला लिया.

पहले एक छोटी सी ट्रेन बनाई. ये टेबल तक पिज्जा और गार्लिक ब्रेड लेकर जाती है. बाकी चीजें सेल्फ सर्विस में लोगों के लिए उपलब्ध हैं.

इस रेस्टोरेंट का माहौल ऐसा है कि इसमें आकर आपको लगेगा आप ट्रेन में हैं. यहां कोच हैं, ऐसा लगेगा मानो आप ट्रेन में ही बैठे हों.

इसके अलावा रेलवे स्टेशन जैसी चहल पहल भी यहां देखने को मिलती है. यहां लोगों को एक तय दाम में अनलिमिटेड खाना दिया जाता है. 

इस कॉन्सेप्ट को रेस्टोरेंट के मालिक ने पेटेंट करवा लिया है, ताकि कोई उनके आइडिया और डिजाइन की नकल न कर सके. 

इस रेस्टोरेंट का नाम la pizza treno है. इसका इंस्टाग्राम पर पेज भी है. यहां रेस्टोरेंट से जुड़े कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं.