दुनिया का ऐसा देश जहां नहीं है कोई जेल! जानें फिर कहां रखे जाते हैं यहां के कैदी

14 November 2024

Credit: Pexels

यह सुनकर अजीब लगेगा कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां कोई जेल ही नहीं है. ऐसा नहीं है कि यहां अपराध नहीं होते हैं. फिर यहां दोषी पाए जाने वाले लोगों को कहां रखा जाता है?

Credit: Pexels

दुनिया का एकमात्र ऐसा देश जहां कोई जेल नहीं है, उसका नाम है वेटिकन सिटी. यह दुनिया का सबसे छोटा देश है.

Credit: Pexels

यहां  प्री-ट्रायल डिटेंशन के लिए बस कुछ सेल हैं. अब सवाल उठता है कि जब यहां जेल नहीं है तो ऐसे में दोषी पाए गए लोग कहां रखे जाते होंगे?

Credit: Pexels

दरअसल, वेटिकन सिटी में अपराध करने पर जब आरोपी को दोषी ठहराया जाता है तो उन्हें सजा पाने के लिए इतावली जेलों में भेज दिया जाता है.

Credit: Pexels

यह अलग बात है कि इटली की जेलों में रहने वाले अपने कैदियों के कारावास की लागत वेटिकन सरकार वहन करती है.

Credit: Pexels

बता दें कि वेटिकन दुनिया का सबसे छोटा देश है. यहां आधिकारिक तौर पर करीब 1000 लोग रहते हैं. फिर भी दुनिया के किसी भी देश की तुलना में यहां अपराध दर सबसे अधिक है.

Credit: Pexels

ऐसा इसलिए नहीं क्योंकि यहां अन्य देशों की तुलना में अधिक अपराध होते हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि यहां प्रति व्यक्ति अपराध अधिक हैं.

Credit: Pexels

ये अपराध आमतौर पर यहां आने वाले लाखों पर्यटकों द्वारा किए जाते हैं. सबसे आम अपराध दुकानों से चोरी, पर्स छीनना और जेबकतरी हैं.

Credit: Pexels

पर्यटकों द्वारा अपराध करने के बावजूद  आधिकारिक वेटिकन पर्यटन वेबसाइट खुद पर्यटकों को हर समय सतर्क रहने के लिए कहती है.

Credit: Pexels