कई जगहों पर एक किलो टमाटर की कीमत 120 रुपये तक पहुंच गई है. ऐसे में अगर ये कहीं सस्ते दामों पर मिले तो हैरान होना लाजिमी है.
तमिलनाडु के कुड्डालोर में ऐसा ही हुआ, जब एक दुकानदार ने 20 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से टमाटर बेचे.
दरअसल, 38 वर्षीय सब्जी विक्रेता डी. राजेश ने अपनी दुकान की चौथी वर्षगांठ के मौके पर ये कदम उठाया.
उन्होंने सिर्फ 20 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेचे. हालांकि, उनकी शर्त थी खरीददार सिर्फ 1 किलो ही खरीद सकता है.
राजेश सेल्लाकुप्पम में डीआर वेजिटेबल्स एंड ओनियन शॉप के मालिक हैं.
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु से परिवहन शुल्क सहित 60 रुपये प्रति किलो की दर से 550 किलो टमाटर खरीदे थे.
रिपोर्ट के अनुसार, राजेश ने 'जरूरतमंदों की मदद' के लिए टमाटर को 40 रुपये प्रति किलो के घाटे पर बेचा.
बकौल राजेश- मैं चाहता था कि अधिक से अधिक लोग इस रियायत से लाभान्वित हों. पूरा स्टॉक कुछ ही मिनटों में बिक गया.