09 Nov 2024
Credit-@sanjayjourno/x
सोशल मीडिया पर एक छठ पूजा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की बहादुरी देखी जा सकती है. लोग इसे देखकर इसे चमत्कार बता रहे हैं.
Credit-@sanjayjourno/x
वीडियो में दिखता है कि पूजा के दौरान महिला के पास पानी में एक सांप तैरता हुआ आ जाता है, फिर भी महिला घबराती नहीं है..
Credit-@sanjayjourno/x
देखें वायरल वीडियो...
Credit-@sanjayjourno/x
यह सांप बैंडेड करैत था, जिसे अत्यंत जहरीला माना जाता है, लेकिन महिला ने बिना घबराए उसे अपने पास से गुजरने दिया.
Credit-@sanjayjourno/x
आस-पास के लोग सांप को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगे, फिर भी महिला ने पूरी हिम्मत और धैर्य से स्थिति को संभाला.
Credit-@sanjayjourno/x
वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोग महिला की बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं, कुछ ने इसे 'चमत्कार' तक कह दिया.
Credit-@sanjayjourno/x
हाल ही में छठ पूजा का त्योहार समाप्त हुआ है, लेकिन इससे जुड़ी घटनाओं का उत्साह सोशल मीडिया पर बना हुआ है.
Credit-@sanjayjourno/x
हालांकि यह वीडियो कब का है, यह साफ नहीं हो पाया है, लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Credit-@sanjayjourno/x