'जिंदा या मुर्दा...', 24 घंटे के लिए ताबूत में लड़का दफन? 

By Aajtak.in

Credit: Crazy XYZ / YouTube

24 घंटे ज़मीन में ज़िंदा दफ़न

यूट्यूबर अमित शर्मा ने हाल में एक ऐसा स्‍टंट किया, जिसे देख इंटरनेट यूजर्स हैरान रह गए.

अमित शर्मा के Crazy XYZ यूट्यूब चैनल पर 2 करोड़ 60 लाख से अधिक सब्‍सक्राइबर्स हैं. राजस्‍थान के अलवर शहर से रखते हैं ताल्‍लुक.

अमित अजीबोगरीब वीडियो के लिए हैं पॉपुलर. अमित ने हालिया वीडियो में खुद को 24 घंटे के लिए जमीन में दफन करने का दिया चैलेंज.

इसे उन्‍होंने अंडरग्राउंड चैलेंज नाम दिया. वह 12 घंटे से ज्‍यादा समय तक जमीन के अंदर एक ताबूत में रहे.

अमित ने खुद ही जेसीबी से गड्ढे को खोदा. फिर अंदर ताबूत रखा. इसके बाद ताबूत में जाकर लेट गए. बाहर से उनके दोस्‍त मॉनिटरिंग कर रहे थे.  

ताबूत में एक पाइप लगाया गया ताकि अमित सांस ले सकें. अमित दो पानी की बोतल और चिप्‍स लेकर अंदर गए थे.

अमित के दोस्‍तों ने इस चैलेंज के दौरान उन्‍हें चाय और खाने पीने की दूसरी चीजें लगातार उपलब्‍ध करवाईं.

यूट्यूबर अमित के दोस्‍त चैलेंज के दौरान उन्‍हें लगातार परेशान कर रहे थे. ताबूत के ऊपर उनके दोस्‍तों ने नागिन डांस किया. एक मौके पर तो उन्‍होंने ताबूत के अंदर धुआं छोड़ दिया.

इसके बाद अमित को सांस लेने में दिक्‍कत होने लगी. फिर उनके दोस्‍तों ने मिट्टी खोदकर उन्‍हें गड्ढे से बाहर निकाला.