इस सुरंग का वीडियो देखकर कांप जाएगा दिल! लगेगा कभी खत्म ना होने वाला रास्ता

12 Sep 2024

Credit-@usha.vardhan.96

दुनियाभर में कई बार ऐसी चीजें देखने को मिलती हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल होता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Credit- Credit-@usha.vardhan.96

वायरल वीडियो में एक अनोखी सड़क दिखाई गई है, जिसे देखने के बाद आंखों पर विश्वास करना मुश्किल है.

Credit- Credit-@usha.vardhan.96

देखें वीडियो...

Credit- Credit-@usha.vardhan.96

वीडियो में सुरंग के अंदर का नजारा अंधेरे में डूबा हुआ दिखता है. रास्ते टेढ़े-मेढ़े हैं, और वहां से गुजरती कारों को एक डरावने मार्ग से होकर निकलना पड़ रहा है.

Credit- Credit-@usha.vardhan.96

 सोशल मीडिया पर इसे 'दुनिया की सबसे अनोखी सड़क' कहा जा रहा है.

Credit- Credit-@usha.vardhan.96

 रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सुरंग चीन के गुईझोऊ प्रांत के चांगशुन जिले में स्थित है इस सुरंग को प्राकृतिक गुफा को काटकर तैयार किया गया है.

Credit- Credit-@usha.vardhan.96

 यह सुरंग लगभग 5 मीटर चौड़ी और 540 मीटर लंबी है, जो इसे एक खास इंजीनियरिंग कारनामा बनाती है.

Credit- Credit-@usha.vardhan.96

इंटरनेट पर इस वीडियो ने तहलका मचाया हुआ है. लोग इस अनोखे नजारे को देखकर हैरान हैं और इसे पहले कभी न देखे गए दृश्य जैसा बता रहे हैं.

Credit- Credit-@usha.vardhan.96